ताज़ा ख़बरदेश

देश में कोरोना संक्रमण के 12,428 नए मामले, केरल से सामने आए आधे से ज्यादा केस

देशभर में कोरोना वायरस के 12,428 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,42,02,202 हो गई है. जबकि इस दौरान 356 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,55,068 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,63,816 लाख हो गए हैं. अकेले केरल में 6,664 मामले और 53 मौतें हुईं हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 15,951 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,35,83,318 हो गई है. वहीं एक्टिव केस (Active case) की संख्या फिलहाल 1,63,816 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,31,826 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,19,01,543 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

आंकड़ों पर एक नजर

  • कुल मामले: 3,42,02,202
  • सक्रिय मामले: 1,63,816
  • कुल रिकवरी: 3,35,83,318
  • कुल मौतें: 4,55,068
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,02,94,01,119

मिजोरम में कोरोना की स्थिति

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के790 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई राज्य में कुल मामले 1,18,209 दर्ज किए हैं. यहां 8,093 सक्रिय मामले हैं और अब तक 1,09,702 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 414 हो गई है. 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के हालात

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में  कोरोना वायरस के 252 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 90 लोग डिस्चार्ज हुए और 1 व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में कुल सक्रिय मामले 1,657  हैं. यहां अब तक कुल 2,17,495 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, कुल 3,721 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. 

Related Articles

Back to top button