ताज़ा ख़बरदेश

देश में कोरोना संक्रमण के 15,786 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 231 मरीजों ने गंवाई जान

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,786 नए मामले सामने आए. वहीं 231 मौतें देश में महामारी के चलते हुईं. पिछले 24 घंटों में 18,641 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,35,14,449 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,75,745 लाख हो गए हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,24,263 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,70,66,481 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक मील का पत्थर पार करते हुए कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा कर लिया है. भारत ने सिर्फ 10 महीने में असंभव को संभव कर दिखाया. करीब 130 करोड़ की आबादी में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ वैक्सीनेशन का डोज का आंकड़ा देश के लिए बेहतरीन उपलब्धि है. टीकाकरण के मामले में भारत से आगे सिर्फ चीन है. फुल वैक्सीनेशन की बात की जाए तो भारत अपनी 28 करोड़ से ज्यादा आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण कर चुका है.

कोरोना अपडेट

कुल मामले: 3,41,43,236
सक्रिय मामले: 1,75,745
कुल रिकवरी: 3,35,14,449
कुल मौतें: 4,53,042

राज्यों के आंकड़े

राज्यों की अगर बात करें तो केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,733 मामले सामने आए, वहीं 120 118 राज्य में संक्रमण के चलते हुई. तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 6,69,739 हो गई. इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,943 तक पहुंच गई. राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार 183 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 6,61,829 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,967 है.

राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 22 नये मामले आए और संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है. दिल्ली में अभी तक कुल 14,39,488 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं वहीं संक्रमण से कुल 25,090 लोगों की मृत्यु हुई है. उत्तर-पूर्वी राज्य मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 737 नए मामले सामने आए और कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. फिलहाल राज्य में कुल 1,15,944 मामले हैं. जिनमें से सक्रिय मामले 10,034 हैं. अब तक कुल 1,05,510 लोग रिकवर होकर अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मिजोरम में कुल 400 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण का नया मामला नहीं

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के अभी तक कुल 7,646 मामले सामने आए हैं. पुडुचेरी में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आए, जिसके बाद बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,564 हो गई. केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button