देशबड़ी खबर

देश में कोरोना के 18,987 नए मामले दर्ज, पिछले 24 घंटे में हुई 13 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच

देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले में कमी दर्ज की गई है. रिकवरी रेट बढ़ रहा है और पॉजिटिविटी रेट  घट रहा है. वहीं संक्रमण के एक फीसदी से भी कम एक्टिव मरीज बचे हैं. कोरोना से लगातार बेहतर होते हालातों पर विशेषज्ञों ने खुशी जताई है. नए मामले भी 20 हजार से नीचे बने हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना के 18,987 नए मामले सामने आए, मालूम हो कि ये मामले कल के संक्रमित मामलों से 20 प्रतिशत ज्यादा है. कल यानी 13 अक्टूबर को देश में कोरोना के 15,823 मामले दर्ज किए गए थे.

नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,20,730 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06% हो गई है. अब तक 96,82,20,997 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 35,66,347 लोगों को वैक्सीन लगाऊई गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 246 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,51,435 हो गई. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,06,586 रह गई, जो कुल मामलों का 0.61% है. वहीं आंकड़ों के अनुसार मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,76,64,525 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,01,083 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई. अभी तक महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 96.43 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

23 जून को मामले 3 करोड़ के पार

मालूम हो कि देश में 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे. 4 माह में करीब 40 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हुई और महामारी को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

(खबर अपडेट हो रही है)

Related Articles

Back to top button