उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

राइस मिल मालिक के घर से 19 लाख नकदी और 14 तोला सोने के आभूषण चोरी

बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक राइस मिल मालिक के घर में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया. मंगलवार रात चोर 19 लाख अस्सी हजार की नकदी और 14 तोला सोने के आभूषण चोरी कर ले गए.

सूचना पर पहुंचे सीओ नबावगंज प्रभारी निरीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पीड़िक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

भोजीपुरा इलाके के कस्बा धौंराटांडा के वार्ड संख्या 12 के निवासी सगीर अहमद पापुलर राइस मिल के मालिक है. वहीं, खजांची के काम भी देखते है.

सगीर अहमद ने बताया कि राइस मिल के पार्टनर अब्दुल मालिक ने SBI धौंरा टांडा से गोल्ड लोन लेकर दस लाख पंद्रह हजार रुपए और दूसरे पार्टनर मुन्ने ने 5 लाख रुपए जमा करने के लिए दिए थे. वहीं, पांच लाख रुपए रहीम इण्डस्ट्रीज से लिए थे.

जिसमें पैंतीस हजार रुपए मजदूरों का वेतन देने के लिए थे. ये सब रुपए घर में रखे थे. मंगलवार की रात अज्ञात चोर घर में कमरे का चैनल तोड़कर घुस गए.

चोरो ने अलमारी मे रखे 19 लाख 80हजार रुपए व संदूक मे रखे सोने के आभूषण मे 5तोला का गुलुबंद, पौची 4तोला, झुमका दो तोला, टांस, अंगूठी, पैंडल, सवा तीन तोला ले गए. बुधवार सुबह जागने पर परिवार को चोरी की जानकारी हुई.

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक, सीओ नबावगंज चमन सिंह चावड़ा,चौकी इंचार्ज धौंराटांडा मुनेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित सगीर अहमद ने भोजीपुरा थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा नीरज कुमार मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पीड़ित ने चोरी गया पैसा राइस मिल के पार्टनरों का बताया है.

मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button