पुलिस की जीप में आग लगाने वाले सपा कार्यकर्ता पर 25 हजार का इनाम
लखनऊ। डीसीपी मध्य ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस जीप में आग लगाने वाले सपा कार्यकर्ता अनिल यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस मामले में अनिल के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। डीसीपी के मुताबिक चार अक्टूबर को हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस जीप में आग लगाई गई थी। सीसी फुटेज की मदद से आग लगाने वाले की पहचान अनिल यादव उर्फ मास्टर के तौर पर हुई थी। जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी थी। लेकिन अनिल लगातार फरार चल रहा है। ऐसे में अनिल के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस जीप में लगाई थी आग
चार अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने आवास से पीडि़तों से मिलने जाने वाले थे। इस दौरान पुलिस ने उनके आवास के बाहर बैरीकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। इस पर अखिलेश यादव धरने पर बैठ गये। इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई थी। वहीं धरने स्थल से चंद कदमों की दूरी पर स्थित गौतमपल्ली थाने के पास पुलिस की खड़ी जीप में किसी ने आग लगा दी थी।
ट्वीट कर पीएम और सीएम को दी धमकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बम से हमला करने की धमकी 112 कंट्रोल रूम के ट्विटर हैंडल पर भेजी गई थी। धमकी भरा पोस्ट आने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है। दीपावली वाले दिन 112 कंट्रोल रूम के ट्विटर हैंडल पर दीपक शर्मा नाम के अकाउंट से मैसेज आया था। जिसमें पीएम और सीएम पर बम से हमला किए जाने की बात लिखी है। ट्वीट में कई अन्य आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक धमकी भरा ट्वीट भेजने वाले ट्विटर हैंडल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। जेसीपी के मुताबिक जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।