अखिलेश, मायावती और प्रिंयका ने सिर्फ परिवार का किया है विकास: अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान मेरा परिवार-भाजपा परिवार की शुरूआत की और इस अभियान के कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के विपक्षी दलों पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार से पहले सिर्फ परिवारवाद हावी था और राज्य की सत्ताधारी दल सिर्फ परिवार और जाति के भले के लिए ही सोचते थे और उसके लिए काम करते थे. लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद राज्य में सभी वर्गों का विकास हुआ.
अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनसे जवाब मांगना चाहता हूं पिछले पांच साल में आप विदेश कितने दिन रहे. यूपी में कोरोना और बाढ़ आयी और उस वक्त वो कहां थे. उन्होंने कहा कि उन्हें स्वयं और परिवार और जाति के लिए के विकास के लिए काम किया है. किसी अन्य के लिए कुछ नहीं किया है. यूपी में योगी आदित्यनाथ ने जो सरकार चलाई है, वह समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है और ये सरकार गरीबों की सरकार है. यूपी में योगी आदित्यनाथ ने जो सरकार चलाई है वह गरीब के लिए है. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद यूपी में परिवर्तन आया है. जबकि उससे पहले सरकारें परिवार के लिए चलती थी.
उन्होंने कहा कि 2017 के बाद राज्य में ये बदलाव आया है और राज्य में जनता का सरकार है. अमित शाह ने काह कि राज्य में चुनाव आ गए हैं और कुछ लोगों ने अपने नए कपड़े सिलवा लिए हैं क्योंकि चुनाव आ गए हैं और अभी तक वह घरों में बैठे थे. केन्द्रीय गृहमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से बारिश के बाद मेढ़क पानी से बाहर आ जाते हैं. वैसे ही कुछ नेता अब चुनाव के मौसम को देखते हुए बाह निकलने लगे हैं।
शाह बोले, पांच हजार देने से चूक गए अखिलेश
उन्होंने कहा कि अखिलेश एंड कंपनी 2014 से पहले बीजेपी पर तंज कसते हुए कहते थे कि बीजेपी राम मंदिर बनाने का दावा करती है. लेकिन तिथि नहीं बताती है. लेकिन अब तिथि भी बता दी है और अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर की नींव डाल दी गई है. लेकिन आप पांच हजार रुपये भी देने से चूक गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने निहत्थे राम भक्तों को भूनने का काम किया, वह अब राम के नाम पर वोट मांगने जा रहे हैं.
योगी सरकार ने किए 90 फीसदी वादे पूरे
अमित शाह ने कहा कि राज्य में जो वादे बीजेपी सरकार ने जनता से 2017 के चुनाव के वक्त किए थे. उसमें से 90 फीसदी से ज्यादा वादों को योगी सरकार ने पूरा किया है. इसके लिए मैने ही घोषणा पत्र जारी किया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो महीने बचे हैं और राज्य सरकार अगले दो महीने में अपने 100 फीसदी वादे पूरे कर देगी.
यूपी में गायब हो गए हैं माफिया
अमित शाह ने कहा कि राज्य में 2017 से पहले माफिया दिखाई देते थे. हर जिले में एक दो माफिया थे. लेकिन योगी सरकार बनने के बाद राज्य से माफिया गायब हो गए हैं और अब खोजने से भी माफिया नहीं मिलते हैं. उन्होंने कहा कि कैराना में हिंदूओं का पलायन हुआ और लखनऊ की सरकारों की नींद नहीं टूटी. लेकिन अब राज्य में पलायन करने वाले ही पलायन कर गए हैं.आज राज्य में 16 साल की बच्ची भी सड़कों में निकल सकती है. जबकि पहले घरों से बाहर निकलने में डर लगती थी. ये बदलाव सिर्फ बीजेपी की सरकार में देखने को मिला है.
हर घर के बाहर होना चाहिए मेरा परिवार-भाजपा परिवार का स्टीकर
अमित शाह ने कहा कि राज्य में सदस्यता अभियान 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान राज्य के घर के बाहर मेरा परिवार-भाजपा परिवार का स्टीकर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में 53 फीसदी युवा है और इसलिए कार्यकर्ता युवाओं को अपने साथ जोड़े. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग को अपने साथ जोड़े.