लखीमपुर के पूरे सियासी हंगामे के बीच भाजपा की नए सिरे से मीडिया ट्रेनिंग, अनुराग ठाकुर देगें टिप्स

लखनऊ: लखीमपुर में हुए पूरे सियासी हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में मीडिया टीम की एक बार नए सिरे से ट्रेनिंग होगी. न केवल लखीमपुर जैसे मसलों को संभालना इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जानकारियां इस मीटिंग में दी जाएंगी. यह मीटिंग आज सुबह 11:00 बजे से पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी. उसमें मीडिया टीम के सभी सदस्य शामिल होंगे. सह चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यह ट्रेनिंग देंगे.
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसमें बीजेपी मीडिया के दिग्गज जुटेंगे. 11 बजे बीजेपी दफ्तर में आयोजित की जाने वाली बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा राष्ट्रीय सह मीडिया प्रमुख संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया भी रहेंगे. यूपी की मीडिया टीम के सभी प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट बैठक में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मीडिया के बीच बातचीत बहुत सीमित कर दी है. प्रवक्ता बहुत कम विषयों पर अपनी बात रख रहे हैं. जबकि बड़े नेताओं ने तो मीडिया से पूरी तरह से किनारा खींच लिया. ऐसे में पार्टी अब नए सिरे से मीडिया के बीच अपना पक्ष रखने के लिए रणनीति बना रही है. जिसको लेकर इस मीटिंग में बात होगी. किस तरह से लखीमपुर हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी मीडिया के बीच खुलकर जाए और अपनी बात रखे. ताकि विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के सामने मीडिया की चुनौती का सामना किया जा सके.