उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

भूपेश बघेल का योगी आदित्यनाथ पर निशाना, कहा- विपक्ष से डरे हैं, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बनाएगी सरकार

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उत्तर देगी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में सरकार बनेगी, जिससे गरीबों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बघेल ने यहां कांग्रेस की ‘किसान न्याय रैली’ में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में किसान, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले हुए हैं. मैं समझता हूं कि जब यहां चुनाव होगा तो आप सब उत्तर देंगे और उत्तर यह होगा कि प्रियंका जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और गरीबों, दलितों, जनजातियों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे.’

सीएम पद को लेकर कांग्रेस शांत

उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद और अजय कुमार लल्लू समेत उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न मौकों पर यह कहा है कि अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव प्रियंका के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. हालांकि, मुख्यमंत्री पद के चेहरों को लेकर पार्टी की ओर से अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.

प्रियंका के नाम की पैरवी

कांग्रेस की नगालैंड इकाई के अध्यक्ष के. थेरी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम की पैरवी करते हुए गत 14 सितंबर को कहा था कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के लोगों को प्रियंका को अपना मुख्यमंत्री चुनने में खुशी होगी. प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव होने के साथ उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी की प्रभारी भी हैं.

‘विपक्ष के नेताओं से डरे हुए हैं योगी’

बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा के लोग गऊ माता की बात करते हैं,लेकिन आप देख लीजिए कि उत्तर प्रदेश में कितनी गऊ माता सड़कों पर घूम रही हैं. छत्तीसगढ़ में हम तो दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर खरीद रहे हैं…भाजपा के लोग वोट के लिए सिर्फ गऊ माता का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत डरे हुए हैं और विपक्ष के नेताओं को अपने राज्य में दाखिल नहीं होने देते.

(इनपुट-भाषा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button