देशबड़ी खबर

पंजाब चुनाव से पहले सिख वोटर्स को साधने की कोशिश में बीजेपी, धर्मेंद्र प्रधान बोले- मोदी सरकार ने लंगर से हटाया GST, 1984 दंगे के दोषियों पर की कार्रवाई

आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने सिख समुदाय के हित में किए गए कामों का बखान किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में नड्डा द्वारा कही गईं बातों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में मोदी सरकार की कई योजनाओं में मिली सफलताओं को गिनाया. इस दौरान उन्होंने सिख समुदाय के लिए किए गए कामों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मैं यहां 4 चीजों का जिक्र करना चाहता हूं, जो कि पूर्ण रूप से सिख भाईयों के लिए किए गए कामों से जुड़ा है.’

विधानसभा चुनावों से पहले हो रही इस बैठक में धर्मेंद्र प्रधान द्वारा कही गई इन बातों को सीधे तौर पर पंजाब में होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रधान ने नड्डा के संबोधन के बारे में बताते हुए कहा, ‘सिख भाईयों के बारे में उल्लेख करना चाहूंगा, मोदी सरकार ने सिख गुरुद्वारों, सिख समाजिक संगठनों को एफसीआरए की ग्रांट की अनुमति दिलाई. पहले एफसीआरए ग्रांट के नहीं होने के कारण सिख समुदाय को पहले अनुदान लेने में परेशानी होती थी. लंगर पर जीएसटी लगता था, जिसे मोदी सरकार ने हटाने का फैसला लिया.’

धर्मेंद्र प्रधान ने किया 1984 के दंगों का जिक्र

उन्होंने आगे कहा, ‘120 करोड़ रुपये खर्च करके करतारपुर कोरिडोर को पूरा करके सिख समाज की मांग को पूरा करने का काम किया. 1984 के दंगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तय समय में जांच के लिए एसआईटी गठित करवाना, उसकी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों को दंड दिलवाने का काम मोदी सरकार ने किया. 1984 के बाद 314 लोगों को ब्लैकलिस्ट करके रखा गया था, उनमें से दो को छोड़कर बाकी सभी को उस लिस्ट से हटाने का काम किया गया है.’

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बैठक में कहा, कोरोना की वैश्विक त्रासदी हम सभी को पिछले लगभग दो वर्ष से घेर कर रखा है. विश्व के सभी देश इस त्रासदी से ग्रसित थे. इसी कारण एक लंबे अंतराल के बाद लगभग 1.5 वर्ष बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो रही है.

उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी ने एक अनोखी पहल की है. सभी प्रतिभागियों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया गया है. करीब 342 मेंबर्स इस बैठक में भाग ले रहे हैं और सभी प्रतिनिधियों ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर करके रजिस्ट्रेशन किए हैं.

प्रधान ने कहा, ‘हम सभी के प्रेरणास्रोत पार्टी के दो वरिष्ठ नेता, मार्गदर्शक, हम सभी के अभिभावक माननीय लाल कृष्ण आडवाणी जी और माननीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी अपने-अपने निवास पर टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने निवास स्थान से राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हिस्सा बने.’

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के कोरोना के कठिन समय में देश को चुनौतीपूर्ण रास्ते से देश को आगे ले जाने के लिए, उनके वैश्विक नेतृत्व के कारण आज विश्व के बड़े-बड़े देश उनकी प्रशासनिक पहल को आदर्श मानते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है, कुल आबादी के 30% से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. WHO भारत द्वारा निर्मित कोवैक्सीन को मान्यता दे चुका है. उन्होंने कहा, ‘ये सब भारतीय लोगों के कोरोना से लड़ने के सामुहिक प्रयास से संभव हुआ है. आज माननीय प्रधानमंत्री उसी का नेतृत्व करते हुए एक मिसाल बनें हैं. आज भाजपा कार्यसमिति ने उनकी इस पहल पर देश की ओर से विशेषकर पार्टी की ओर से उनका आ

Related Articles

Back to top button