बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह का विरोधियों पर हमला, बोले- कमजोर लोग करते हैं गठबंधन

यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बागपत से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने भी विरोधी दलों पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. बागपत के रामनगर गांव में गोस्वामी समाज की सभा में पहुंचे सत्यपाल सिंह ने विरोधियों पर जमकर निशाा साधा. बीजेपी सांसद ने कहा कि कमजोर लोग गठबंधन करने का काम करते हैं, उनकी राजनीति जमीन खिसक चुकी है. विरोधी दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए चोर-चोर मौसरे भाई एक हो गए हैं.
सत्यपाल सिंह ने कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बंधुआ बन गए हैं. ऐसे लोगों को कानून पढ़ना चाहिए. सांसद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के अलावा किसानों की हितकारी कोई नहीं है. ये किसानों की कल्याणकारी सरकार है. देश की आजादी के बाद से ऐसी सरकार नहीं आई है.
उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी मांग और समस्याएं हैं वे अपनी बात सरकार के पास लेकर आएं. हमारी सरकार उनकी बात सुनेगी. कृषि कानूनों को लेकर सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है. इसीलिए किसान जायज मांगों को लेकर वार्ता करें. गोस्वामी समाज बीजेपी के साथ है. इस समाज का प्रत्येक व्यक्ति पार्टी का सिपाही ही नहीं बल्कि महारथी है.