उत्तर प्रदेशकन्नौज

भाजपा सांसद के भाई का डेंगू से निधन

कन्नौज: कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक के भाई का डेंगू की वजह से लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। शनिवार को मेहंदी घाट पर प्रसून पाठक का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कन्नौज में बुखार और डेंगू का कहर लगातार जारी है। रोजाना बड़ी संख्या में डेंगू के नए केस सामने आ रहे हैं। कन्नौज जिले में वायरल और डेंगू से अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर के मोहल्ला पठकाना में रहने वाले सांसद सुब्रत पाठक के चचेरे भाई प्रसून पाठक भी पिछले दिनों वायरल बुखार की चपेट में आए गए थे।

अब तक 11,71 डेंगू पॉजिटिव :- प्रसून पाठक को लखनऊ के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उनका शुक्रवार को निधन हो गया। इसकी जानकारी सांसद ने ट्वीट कर साझा की। शनिवार को मेहंदी घाट पर प्रसून पाठक का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 11,71 डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button