देशबड़ी खबर

विधानसभा सीटों में से 15 पर BJP और 8 पर कांग्रेस का कब्जा, जानिए किसने-कहां से मारी बाजी

तीन लोकसभा और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की बुधवार को मतगणना करवाई गई है, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 15 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने परचम लहराया और राजस्थान-हिमाचल में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है. विधानसभा की आठ सीटें कांग्रेस ने जीती हैं और टीएमसी के खाते में चार सीटें गई हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की एक सीट पर वाईएसआरसीपी और हरियाणा की एक सीट पर इनेलो ने विजय पताका फहराई है.

तीन लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए. इसमें दादरा और नगर हवेली सीट शिवसेना, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट कांग्रेस और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट बीजेपी की झोली में गई. विधानसभा उपचुनाव असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इन 29 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास पहले करीब आधा दर्जन सीटें थीं, वहीं कांग्रेस के पास नौ सीटें और बाकी क्षेत्रीय पार्टियों के पास थीं.

असम में 5 विधानसभा सीटों पर नतीजे

> गोसाईंगांव- बीजेपी की सहयोगी UPPL की जीत
> भबानीपुर- बीजेपी की जीत
> तामुलपुर- बीजेपी की सहयोगी UPPL की जीत
> मरियानी- बीजेपी की जीत
> थोवरा- बीजेपी की जीत

पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर नतीजे

> दिनहाटा- तृणमूल कांग्रेस ने 1,64,089 मतों के अंतर दर्ज की जीत.
> शांतिपुर- तृणमूल कांग्रेस ने 64,675 मतों से हासिल की जीत.
> खरदा- तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने 93,832 वोट से जीत दर्ज की.
> गोसाबा- तृणमूल कांग्रेस के कैंडिडेट को 1,43,051 मतों के अंतर से मिली जीत.

मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर नतीजे

> पृथ्वीपुर- बीजेपी ने 15600 से ज्यादा वोटों के अंतर से मारी बाजी.
> जोबट- बीजेपी को 6 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से मिली जीत.
> रैगांव- कांग्रेस की 12 हजार मतों से जीत हुई है.

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर नतीजे

> फतेहपुर- कांग्रेस कैंडिडेट को मिली जीत
> जुब्बल- कोटखाई- कांग्रेस की जीत
> अर्की- कांग्रेस की जीत

मेघालय में तीन विधानसभा सीटों पर नतीजे

> मावरेंगकेंग- एनपीपी ने 1816 के मामूली अंतर से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है.
> मावफलांग- UDP उम्मीदवार ने 4401 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस सीट पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर और एनपीपी तीसरे नंबर पर रही.
> राजबाला- NPP ने 1926 मतों से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर और यूडीपी तीसरे नंबर पर रही है.

बिहार में 2 विधानसभा सीटों पर नतीजे

> कुशेश्‍वरस्‍थान- जेडीयू जीती
> तारापुर- जेडीयू जीती

कर्नाटक में 2 विधानसभा सीटों पर नतीजे

> सिंदगी विधानसभा- बीजेपी ने 31,185 मतों के अंतर से जीत दर्ज की
> हानगल विधानसभा- कांग्रेस उम्मीदवार ने 7373 वोट से हासिल की जीत

राजस्थान में 2 विधानसभा सीटों पर नतीजे

> वल्लभनगर- कांग्रेस को 20400 मतों से जीत मिली है.
> धरियावद- कांग्रेस ने 18,725 वोट के अंतर से जीत दर्ज की.

इन राज्यों में 1-1 सीट पर उपचुनाव के नतीजे

> आंध्र प्रदेश के बाडवेल सीट- वाईएसआरसी की जीत
> हरियाणा की ऐलनाबाद- आईएनएलडी के चौटाला जीते
> मिजोरम की तुईरिअल सीट- बीजेपी की सहयोगी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट ने मारी बाजी
> तेलंगाना की हुजूराबाद सीट- बीजेपी उम्मीदवार ने दर्ज की जीत
> महाराष्ट्र की देगलूर विधानसभा सीट- कांग्रेस के जितेश अंतापुरकर जीते.

Related Articles

Back to top button