उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

लोकसभा चुनाव 2024 में युवाओं के बीच जनाधार बढ़ाएगी बीजेपी, चलेगा मतदाता चेतना अभियान

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी नए वोटरों को जोड़कर अपना जनाधार लोकसभा चुनाव में बढ़ाएगी. प्रदेश में वोटर चेतना महाभियान चलाएगी.शुक्रवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने वोटर चेतना अभियान (Voter awareness campaign of Bharatiya Janata Party) के माध्यम से घर-घर सम्पर्क करके मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में जुटने के लिए माइक्रो प्लानिंग साझा की.

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा जिला मतदाता प्रमुख उपस्थित रहे. बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री तथा अभियान प्रभारी अनूप गुप्ता ने कार्ययोजना बताई. बीजेपी का वेटर चेतना महाभियान (BJP’s Matdata Chetna Abhiyan) की प्रदेश टोली के सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह तथा सांसद सुब्रत पाठक व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम खण्डेलवाल मौजूद रहे.

,BJP 2024 Strategy ,Voter Awareness Campaign ,Lok Sabha Elections ,New Voters ,BJP Initiative ,Indian Politics ,Youth Empowerment ,2024 Election Plans ,BJP Vision 2024 ,Political Campaign ,BJP Uttar Pradesh ,Electoral Strategy ,Voter Engagement ,BJP Youth Wing ,Election Preparation ,UP Politics ,Voter List Verification ,Election Commission ,Grassroots Support ,Voter Inclusion ,BJP Lok Sabha Campaign ,BJP Youth Outreach ,BJP Manifesto ,BJP Leadership ,Political Vision ,Election Game Plan ,BJP Door-to-Door Campaign ,Voter Registration ,New Voters Outreach ,Voting Process ,Electoral Goals ,BJP Achievements ,Youth in Politics ,Political Participation ,2024 Election Preparations,,

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Chaudhary) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक विधानसभा सीटें जीत चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव मे एक साथ गठबंधन के बावजूद भाजपा को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिला था. उन्होंने कहा कि वोटर चेतना महाभियान प्रत्येक दहलीज के साथ प्रत्येक कैम्पस तथा प्रत्येक चौपाल पर पहुंचने का अभियान है.

18 साल के वोटर तक पहुंचे: उन्होंने कहा कि प्रत्येक 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके युवाओं, विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ से अन्यत्र निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या नाम कटने का कार्य तथा दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से करना है.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने आगामी 16 व 17 अक्टूबर को वोटर चेतना महाभियान के तहत जिला स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यशालाओं तथा अभियान की विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 18 व 19 अक्टूबर को मंडल कार्यशालाओं के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

27 अक्टूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित किया जाएगा. 29 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात् पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सांसद, विधायक से लेकर सभी जनप्रतिनिधि घर-घर सम्पर्क कर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जुटेगें.अभियान से प्रत्येक कार्यकर्ता को जोड़ने का कार्य करना है.

उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक तथा 25 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक घर-घर सम्पर्क का विशेष अभियान चलाकर पार्टी एक-एक मतदाता से सम्पर्क करेगी. उन्होने कहा कि नव मतदाताओं से सम्पर्क करके उन्हें पार्टी से जोड़कर 2024 लोकसभा चुनाव की विजय आसान होगी.

Related Articles

Back to top button