देशबड़ी खबर

पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान प्रमुख धार्मिक स्थलों पर साधुओं को जुटाएगी BJP, शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की 5 नवंबर को होने वाली केदारनाथ यात्रा को भक्तिमय बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जिसमें चारों धाम, 12 ज्योर्तिलिंगों और देश के प्रमुख मंदिरों में साधुओं को आमंत्रित किया जाना शामिल है. प्रधानमंत्री 5 नवंबर को केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और उसके बाद वह आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन करेंगे. वह आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

प्रधानमंत्री के इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी प्रधानमंत्री के इस दौरे के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इसके लिए पार्टी ने चारों धामों, 12 ज्योर्तिलिंगों और देश भर के 87 प्रमुख मंदिरों में साधुओं और श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है. ये 87 मंदिर वो हैं, जहां शंकराचार्य अपनी यात्राओं के दौरान गए थे.

सूत्रों ने बताया कि इन सभी स्थानों पर बड़े-बड़े LED स्क्रीन लगाए जाएंगे, ताकि लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें. साल 2013 में उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ में शंकराचार्य की समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है. संपूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हुआ है, जिन्होंने परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है.

प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल फरवरी महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री कई प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

पीएम मोदी का यह दौरा शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने से एक दिन पहले हो रहा है. केदारनाथ धाम के कपाट हर साल दीवाली के दो दिन बाद भैया दूज पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खोले जाते हैं.

अपने दौरे में प्रधानमंत्री 400 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. प्रधानमंत्री का यह एक महीने के भीतर दूसरा उत्तराखंड दौरा होगा. इससे पहले, वह 7 अक्टूबर को AIIMS ऋषिकेश आए थे, जहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन किया था.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा था कि केदारनाथ में लगभग 400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के काम चल रहे हैं, जिसमें से 250 करोड़ रुपये के काम अभी तक पूरे हो चुके हैं. धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने आगामी दौरे में इन कार्यों का लोकार्पण करने के अतिरिक्त दूसरे चरण के 150 करोड़ रुपए के कई पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे.

(भाषा इनपुट के साथ)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button