भाजपा आज से दलितों को लुभाएगी, जानिए इस बार कौन सा अभियान चलाएगी
लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 में दलितों को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी बड़ा अभियान (Lok Sabha elections 2024) चलाने जा रही है. जिसकी शुरुआत मंगलवार को हापुड़ से होगी. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश में छह अनुसूचित वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के साथ भाजपा के नेता प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक सम्मेलनों को संबोधित करेंगे.
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया, प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर, सांसद ब्रजलाल एवं एमएलसी लाल जी निर्मल के साथ प्रदेश की टीम सम्मेलनों के सफल आयोजन के लिए जुटी हुई है.
समन्वय का कार्य पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर कर रहे हैं. आनंद बिहार मैदान, हापुड़ में होने वाले पश्चिम क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सम्बोधित करेंगे. प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के नेता, सांसद, विधायक भी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
ब्रज क्षेत्र का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन गुरूवार 19 अक्टूबर को नुमाइश ग्राउंड, अलीगढ़ में आयोजित किया जाएगा, वहीं कानपुर क्षेत्र-बुन्देलखंड क्षेत्र का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन 28 अक्टूबर को कानपुर में आयोजित होगा.
काशी क्षेत्र का सम्मेलन 27 अक्टूबर को तथा गोरखपुर क्षेत्र का सम्मेलन 3 नवम्बर को गोरखपुर में विजय शंखनाद करेगा. दो नवम्बर को राजधानी लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में विशाल जनसैलाब के साथ अवध क्षेत्र का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन संपन्न होगा.