उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक, सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने की रणनीति

केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश चुनाव के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर बुधवार को लखनऊ में थे. वे यहां आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा की मीडिया टीम, प्रवक्ताओं, प्रभारियों के साथ बैठक करने आये थे. भाजपा कार्यालय पर चली करीब ढाई घंटे लंबी बैठक में पूरी मीडिया टीम से फीडबैक लेने के साथ ही आगे के लिए टिप्स भी दिए गए कि, कैसे पार्टी और सरकार के काम को जनता तक पहुंचाना है.

जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने की रणनीति

इस बैठक में मीडिया टीम के काम और खास तौर पर जिलों की मीडिया टीम को मजबूत करने पर चर्चा हुई. बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि, चुनाव को देखते हुए सरकार की उपलब्धियां कैसे जनता तक पहुंचे इस पर रणनीति बनी. हाल ही में प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी सभी जनपद प्रवास पर गए थे और वहां समीक्षा की थी. वहां से जो फीडबैक आया उस पर भी चर्चा हुई. स्थानीय स्तर पर जिला मीडिया टीम को संवाद करना, पार्टी के मीडिया प्रभारियों को प्रशिक्षित कर ज्यादा से ज्यादा भाजपा की गतिविधियां, कार्यक्रम की जानकारी, सरकार की उपलब्धियां पहुंचाना इस पर भी चर्चा हुई.

हर मंच पर मजबूती से रखी जाए अपनी बात

स्थानीय स्तर पर मीडिया, सोशल मीडिया से कैसे अपनी बात जनता तक पहुंचे इस पर रणनीति बनी. बैठक में शामिल अन्य प्रवक्ताओं ने बताया कि, अब चुनाव करीब हैं और हर जिले में पॉलिटिकल मूवमेंट होंगे, तमाम बयानबाजी भी होगी. चैनल पर डिबेट्स होंगी. ऐसे में जिले स्तर की मीडिया टीम का भी उतना ही मजबूत होना जरूरी है, जितना प्रदेश स्तर की. जिससे वो अपने जिले में, क्षेत्र में मजबूती से पार्टी और सरकार की बात रख सकें. छोटे बडे यूट्यूब चैनल्स, पोर्टल तक भी हर बात मजबूती से रखी जाए. अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि, प्रदेश की टीम की जिम्मेदारी है कि वो जिलों में मीडिया टीम को मजबूत करे. बैठक में राष्ट्रीय सह मीडिया प्रमुख संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया भी मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button