उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीएल संतोष पहुंचे पूर्वांचल, BJP कार्यकर्ताओं संग बनाई पार्टी की जीत की रणनीति

अगले साल यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। जिसमें उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे है। दरअसल यूपी से होकर दिल्ली के भी राजनीतिक रास्ते तय होते है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष आज पूर्वी यूपी के चंदौली में कार्यकर्ताओं संग बैठक की। जहां वे विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक रणनीति पर चर्चा की।

बता दें कि उत्तरप्रदेश से ही पीएम नरेंद्र मोदी सांसद है। लेकिन एक तथ्य जो मोदी-योगी के लिये समान है वो पूर्वांचल की सीट हैं, जहां से दोनों नेता तालुक्कात रखते है। इसी को ध्यान रखते हुए बीजेपी के संगठन मंत्री का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपने संबोधन में बीएल संतोष ने कार्यकर्ताओं को जीत के लिये दो मंत्र दिये। एक उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतगणना के दिन बूथ पर लेकर आएं। तो दूसरा मंत्र है मोदी-योगी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनजागरुक अभियान चलाया जाए। मालूम हो कि चंदौली जिले के मुगलसरा,,सैयद राजा,सकलडीहा और चकिया के कार्यकर्ता विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री सुब्रत पाठक ने स्वीकार किया कि पूर्वांचल की सीट बीजेपी के लिये सरकार बनाने के लिये बेहद महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button