उत्तर प्रदेशफ़र्रूख़ाबाद

सरकार के विरोध में आंगनबाड़ी का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

फर्रुखाबाद। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच योगी सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। सरकार की चुनावी घोषणा पूरी न होने पर उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष मधुबाला ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय घोषणा की थी कि आंगनबाड़ी को शिक्षकों के समान दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार को पांच साल होने जा रहे हैं। अभी तक उनके सम्मानजनक मानदेय पर विचार नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी का विरोध करते हुए आज कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। उनकी मांगें न मानी गई तो 12 दिसम्बर को कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचकर विधान सभा का घेराव करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने धरना स्थल पर सभा कर सरकार के विरोध में जम कर भड़ास निकाली। उन्होंने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।