कारोबार

लगातार सातवें दिन बाजार में बंपर उछाल, नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स

सप्ताह के पहले दिन और लगातार सातवें दिन बाजार तेजी के साथ खुला. आज सुबह सेंसेक्स 509 अंकों की तेजी के साथ 61819 के स्तर पर खुला और अभी तक कारोबार के दौरान 61893 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. सुबह के 10 बजे सेंसेक्स 379 अंकों की तेजी के साथ 61685 के स्तर पर और निफ्टी 156 अंकों की तेजी के साथ 18494 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

इस समय सेंसेक्स के टॉप-30 में 23 शेयर तेजी के साथ और सात शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. टाइटन इन्फोसिस, टाटा स्टील और मारुति इस समय के टॉप गेनर्स हैं. एशियन पेंट्स, एचसीएल और डॉ रेड्डी इस समय के टॉप लूजर्स हैं.

Related Articles

Back to top button