कारोबारबड़ी खबर

बेरोजगारों के लिए बंपर भर्तीः 54 कंपनियां 63552 युवाओं को देंगी नौकरियां, बस करना होगा ये काम

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

यूपी के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विभिन्न निजी कंपनियां हजारों युवाओं को रोजगार देने जा रही हैं. लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में 11 दिसंबर को एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.

इस रोजगार मेले में देश के विभिन्न प्रदेशों से करीब 54 कंपनियां युवाओं को विभिन्न पदों के लिए जॉब ऑफर करेगी. इस जॉब फेयर में प्रदेश के विभिन्न आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा सहित पॉलिटेक्निक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक कर चुके युवा इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की तरफ से प्रदेश के सभी युवाओं के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया गया है.

18 से 45 साल के लोग कर सकते हैं आवेदन.

Related Articles

Back to top button