3 मई के बाद भी ट्रेन चलने की संभावना कम, हवाई टिकट की बुकिंग पर भी रोक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया है, लेकिन 3 मई के बाद भी बाद रेल और हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना कम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की बैठक में कहा गया कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय पर ही अंतिम निर्णय होगा। जीओएम यात्री गाड़ियां शुरू करने के पक्ष में नहीं है। रेल गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं है। वहीं एअर इंडिया तथा दूसरी प्राइवेट एयरलाइंस को तीन मई के बाद की बुकिंग न करने को कहा गया है।
ट्रेनें नहीं होंगी शुरू
देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित होने के कारण सभी ट्रेनें बंद हैं, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सरकार राहत देने के मूड में नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि मीटिंग में इसपर सहमति थी कि लॉकडाउन के फौरन बाद ट्रेन सेवा शुरू नहीं करनी चाहिए।
हवाई टिकट बुकिंग पर रोक
एअर इंडिया ने इससे पहले शनिवार को घोषणा की थी कि उसने चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए बुकिंग को क्रमश: 4 मई और 1 जून से खोल दिया है। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने अभी तक फ्लाइट शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसलिए एयरलाइनों को निर्देश दिया जाता है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें।
रेलवे को लगेगी 1,490 करोड़ रुपये की चपत
बता दें कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से पहले यात्रियों द्वारा बुक कराई गई 94 लाख टिकटों के रद्द होने पर भारतीय रेलवे को राजस्व में 1,490 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। 22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए बुक कराई गई 55 लाख टिकटों के लिए 830 करोड़ रुपये की राशि वापस की जाएगी। रेलवे ने 21 दिन के लॉकडाउन लागू होने से तीन दिन पहले 22 मार्च को अपनी यात्री ट्रेन सेवाओं को व्यापक पैमाने पर स्थगित कर दिया था।