कारोबारबड़ी खबर

लॉकडाउन के बाद कहां पहुंचेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए

कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट के बाद अब चर्चा का विषय यह बन गया है कि क्या भारत में इसका कोई फायदा मिलेगा? लॉकडाउन के बीच तो उम्मीद कम है, लेकिन क्या इसके बाद पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कटौती करने को तैयार होंगी, यह देखने वाली बात होगी.

petrol prices

क्या होगी तेल की कीमत

सबसे पहले यह जान लें कि भारत में जो कच्चा तेल आता है उसकी लागत कितनी पड़ रही है और उसमें कितनी गिरावट आई है. असल में अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत घटने का भारत पर खास असर नहीं पड़ता है, लेकिन इसके असर से हर तरह का कच्चा तेल टूट रहा है. भारत के लिए महत्वपूर्ण है इंडियन बास्केट का रेट जो ब्रेंट क्रूड और खाड़ी देशों के कच्चे तेल पर निर्भर होता है.

इंडियन बास्केट के क्रूड का रेट मार्च में 32 डॉलर के आसपास था और अभी करीब 20 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है. ऐसा माना जाता है कि एक डॉलर प्रति बैरल कीमत में गिरावट से पेट्रोल-डीजल के भाव में 50 पैसे लीटर की कटौती की जा सकती है. यानी एक महीने में अगर इंडियन बास्केट के क्रूड में प्रति बैरल 12 डॉलर की गिरावट आई है तो इस लिहाज से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती होनी चाहिए. लेकिन तेल का खेल इतना आसान नहीं है. इसको समझने के बाद ही कोई उम्मीद करना मुनासिब है.

उप्र के उपभोक्ताओं की संतुष्टि सुनिश्चित करें यूपीपीसीएल अध्यक्ष: ऊर्जा मंत्री

अब यह जानते हैं कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत कैसे तय होती है. भारत में पेट्रोल और डीजल पर 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा केंद्र और राज्यों के टैक्स का होता है. आज जो पेट्रोल-डीजल हम खरीद रहे हैं, उसके लिए कच्चे तेल की करीब 23-25 दिन पहले की कीमत मायने रखती है, जो खाड़ी देशों से यहां तक पहुंचने का समय होता है.

लॉकडाउन में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा. पिछले 36 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 69.59 रुपये और डीजल 62.29 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता में इसमें 1 से 1.5 रुपये की बढ़त हुई है क्योंकि वहां की सरकारों ने वैट बढ़ा दिए हैं.

वैसे तो पेट्रोलियम कंपनियां इस मामले में स्वतंत्र हैं कि वे हर रोज अपनी कीमत में संशोधन कर सकें. लेकिन यह काफी हद तक सरकार पर भी निर्भर है, जो टैक्स घटा या बढ़ा सकती हैं. गौरतलब है कि भारत में करीब 80 फीसदी तेल आयात होता है.

यहां हम उदाहरण से समझते हैं कि अप्रैल 2020 के लिए भारत में कच्चे तेल की कीमत क्या पड़ रही है और इसके आधार पर अगले एक महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या होनी चाहिए.

 जनवरी में भारतीय क्रूड बास्केट का कच्चा तेल 64.31 डॉलर प्रति बैरल तथा मार्च में 33.36 डॉलर प्रति बैरल था. अप्रैल के लिए हम इसकी औसत कीमत 20 डॉलर प्रति बैरल मान लेते हैं.

खुशखबरी: 1 दिन में 705 मरीजों को मिली कोरोना से मुक्ती

अप्रैल में रुपया 76 को पार कर गया है और टूटता जा रहा है तो हम इसका औसत एक्सचेंज रेट 77 मान लेते हैं. इसके हिसाब से कच्चा तेल हुआ 1540 रुपये प्रति बैरल.

एक बैरल में 159 लीटर तेल होता है, तो एक लीटर कच्चे तेल की कीमत हुई महज 9.68 रुपया प्रति लीटर.

इसी कच्चे तेल से डीजल और पेट्रोल निकाला जाता है तो एक लीटर डीजल या पेट्रोल की शुरुआती लागत करीब 10 रुपये लीटर हम मान लेते हैं. अब यहीं से पेट्रोल और डीजल में भेदभाव होता है.

इसमें एंट्री टैक्स, रिफाइनरी प्रो​सेसिंग, रिफाइनरी मार्जिन, ओएमसी मार्जिन, फ्रेट कॉस्ट, लॉजिस्टिक्स आदि का खर्च जोड़ा जाता है. पेट्रोल के लिए यह करीब 12 रुपये लीटर और डीजल के लिए करीब 16 रुपये प्रति लीटर होता है.

तो एक लीटर पेट्रोल की बेसिक लागत हुई 22 रुपये और डीजल की अब लागत हुई 26 रुपये प्रति लीटर.

इसके बाद पेट्रोल पर करीब 23 रुपये का केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) और डीजल पर प्रति लीटर 18.83 रुपये का उत्पाद शुल्क लगता है. इस तरह अब पेट्रोल की कीमत हुई 45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की लागत भी हो गई करीब 45 रुपये लीटर.

अब पेट्रोल पर पेट्रोल पंप डीलर्स का कमीशन 3.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 2.49 रुपये प्रति लीटर होता है. तो इस प्रकार अब पेट्रोल की लागत हुई 48.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल की हुई 47.50 रुपये प्रति लीटर.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button