उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बररायबरेली
एक और कोरोना पॉजिटिव मरीजो मिला, संख्या 44 हुई
उत्तर प्रदेश के रायबरेली बीते 21 अप्रैल व 22 अप्रैल को जिस प्रकार से रायबरेली में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या में वृद्धि हुई जिसमें आंकड़ा दो से 43 पहुंच गया था अब वह आंकड़ा आज बढ़कर 44 हो गया है। क्योंकि रायबरेली में एक और कोरोना पोजिटिव पाए गया है जो रायबरेली के किला बाजार जो हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया वहीं का रहने वाला है। और इस समय रायबरेली के कोरेंटीन केंद्र रतापुर स्थित एक विद्यालय में है इसकी पुष्टि लखनऊ केजीएमयू द्वारा रिपोर्ट अनुसार हुई है प्रशासन पूरी तरह सजग है और संख्याओं में ज्यादा इजाफा ना हो इसके लिए भी पूरा प्रयास कर रही है रही है।