उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसलखनऊ

कनिका कपूर के खून में हीमोग्लोबिन की कमी, अभी डोनेट नहीं कर पाएंगी प्लाज्मा

लखनऊ। सिंगर कनिका कपूर को प्लाज्मा दान करने के इंतजार करना होगा क्योंकि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उनका प्लाज्मा कुछ दिन बाद लेने की योजना बना रही है। कनिका कपूर ने सोमवार को अपना रक्त परीक्षण के लिये केजीएमयू में दिया था। जिसमें लगभग सारे पैरामीटर लगभग ठीक है लेकिन कुछ कमी है। इसलिये अभी उन्हें प्लाज्मा देने के लिये कुछ दिन का इंतजार करना होगा।

केजीएमयू के कुलपति एम एल बी भटट ने मंगलवार को बताया, कनिका कपूर का रक्त परीक्षण किया गया और प्लाज्मा दान करने के लिये उनके पैरामीटर लगभग ठीक पाये गये हैं। लेकिन उनके रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा मानकों के अनुसार थोड़ी कम है। इसलिये उनका प्लाज्मा कुछ दिनों के बाद लिया जाएगा।

केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कपूर केजीएमयू में भर्ती नहीं थी बल्कि वह संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थी । लेकिन उन्होंने केजीएमयू में प्लाज्मा देने की इच्छा जताई थी। कल सोमवार को उनके रक्त के नमूने ले लिये गये है जो ठीक पाये गये है । अभी इस बात का निर्णय नही लिया गया है कि कपूर का प्लाज्मा कब लिया जाएगा।

20 मार्च आई थी रिपोर्ट 

20 मार्च को कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पीजीआई में कानिक को भर्ती कराया गया। यहां करीब 18 दिन कनिका का इलाज चला। इस दौरान छह बार कोरोना वायरस की जांच कराई। छह अप्रैल को कनिका ने कोरोना को मात दी। लगातार तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पीजीआई के डॉक्टरों ने कनिका को डिस्चार्ज कर दिया।

कोरोना को हरा चुकी कनिका ने प्लाज्मा दान करने का फैसला किया। इसके लिए केजीएमयू के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग के डॉक्टरों से संपर्क किया। पिता राजीव कपूर के मुताबिक कनिका ने प्लाज्मा देने की हामी भरी है। केजीएमयू के डॉक्टर जब मुनासिब समझेंगे प्लाज्मा की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए सोमवार को केजीएमयू की टीम घर आकर खून का नमूना ले गई है।

कोरोना को लेकर आई थी चर्चा में

लंदन से लौटकर कनिका 14 मार्च को लखनऊ आईं थी। यहां पहले वह ताज होटल रूकी थीं। वे लखनऊ में ही तीन पार्टियों में भी शामिल हुईं थीं। पार्टी में देश भर की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। इसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंभी वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह परिवार संग शामिल हुए। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व उनकी पत्नी ने भी शिरकत की थी।

इसी पार्टी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद परिवार संग आए थे। यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, कुश भार्गव समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की चर्चा रही। चर्चा है कि होली की पार्टी में बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र भी शामिल हुए। अंटू का तो वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button