रायबरेली: कमिश्नर और आईजी ने नवीन कृषि मंडी में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया
रायबरेली। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद कमिश्नर और आईजी ने रायबरेली की कमान संभाली है। प्रवास के चौथे दिन कमिश्नर और आईजी ने नवीन कृषि मंडी में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।केंद्र के निरीक्षण ले दौरान गेंहू खरीद के बारे में मार्केटिंग इंस्पेक्टर से जानकारी ली। और कहा कि किसानों को लॉक डाउन में किसी प्रकार की समस्या नही आनी चाहिए।मंगलवार को मंडला आयुक्त मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत ने सलोन के कृषि नवीन मंडी का निरीक्षण किया।
इस दौरान सब कुछ ठीकठाक मिला।कमिश्नर ने एमआई कँचन दुबे से गेहूं खरीद की जानकारी ली,जिस पर एमआई ने कहा कि लॉक डाउन से गेहूं खरीद में असर पड़ा है।किसान घरों से नही निकल रहा। कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने एसडीएम को निर्देशित किया। कि एलाउंस कराकर किसानों को सरकार की सुविधा की जानकारी दी जाये। लॉक डाउन में किसानों को बिल्कुल प्रशासन परेशान ना करे।वही आईजी ने गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए लोगो से जानकारी ली है। जबकि मंडी सचिव को बुलाकर हरि सब्जियों की बिक्री की जानकारी ली गई।हालांकि नवीन मंडी की व्यवस्था देख अधिकारी गदगद दिखे।