कमिश्नर ने लगाई फटकार

रायबरेली कोरोना महामारी से निपटने के लिए शासन द्वारा सख्त रुख अपनाने के बाद जिलों में भेजे गए नोडल अधिकारी भी पूरी सख्ती के साथ नियमों का पालन कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त रुख अपना रहे हैं मामला रायबरेली जिले का है जहां रविवार को जिले के नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम और आई जी एस के भगत ने जिले के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर लाग डाउन का जायजा लिया इसके साथ ही मंडी में पहुंचकर राशन सामग्री के बारे में भी जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की इस दौरान मंडी में काफी खामियां नजर आई जिसको लेकर मंडी समिति के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई साथ ही यह भी कहा कि हर हाल में 16 घंटे काम करना है इसके अलावा तत्काल साफ सफाई कराने के निर्देश दिए । गौरतलब है कि रायबरेली में अभी तक 43कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।जिसको लेकर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।