कोरोना वायरसदेशबड़ी खबर

कोरोना वायरस पर RSS प्रमुख भागवत बोले- इससे डरें नहीं, पूरे आत्मविश्वास से इसका सामना करें

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार शाम विषय ‘वर्तमान परिदृश्य और हमारी भूमिका’ पर ऑनलाइन बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वदेशी का आचरण अपनाना होगा। स्वदेशी का उत्पादन गुणवत्ता में बिल्कुल 19 ना हो, कारीगर, उत्पादक सभी को यह सोचना होगा। समाज और देश को स्वदेशी को अपनाना होगा।

भागवत ने कहा कि हमें कोरोना संकट को अवसर बनाकर नया भारत गढ़ना है।क्वालिटी वाले स्वदेशी उत्पाद बनाने पर जोर दें। हमें विदेशों पर निर्भरता को कम करना होगा।हमयहां की बनी वस्तुओं का उपयोग करेंगे। अगर उसके बगैर जीवन नहीं चलता है तो उसे अपनी शर्तों पर चलाएंगे। यह पहला मौका था जब भागवतने किसी वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए संबोधन दिया।

भागवत ने अपने संबोधन में इन मुद्दों पर बात की:

संकट को अवसर बनाने की बात- भागवत ने कहा- डॉ. अंबेडकर ने भी कानून-नियमों के पालन पर बहुत जोर दिया है। हमें समाज में सहयोग, सद्भाव और समरसता का माहौल बनाना होगा। शासन समाज के हिसाब से नीति बना%

Related Articles

Back to top button