कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सेना ने किया सलाम

लखनऊ/वाराणसी/आगरा। कोरोनावायरस महामारी की जंग पूरी दुनिया के लिए चुनौती बनीहै। महामारी के खिलाफ डॉक्टरों ने भी मजबूती से मोर्चा संभाला है। इन डॉक्टरों के जज्बे को सलाम करने के लिएरविवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में और10 बजकर 22 मिनट पर पीजीआई (ट्रॉमा सेंटर) पर फूलों की वर्षा की गई।
लखनऊ में कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को सम्मान देने के लिए यहां के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट (एसजी पीजीआई ) को चुना। यहां मौजूद डॉक्टर्स नर्स के रूप में कोरोना योद्धाओं ने इसका खुले दिल से स्वागत किया।इसके अलावा वाराणसीऔर आगरा समेत कई जिलों में भी कोरोना वॉरियर्स के ऊपर फूल बरसाए गए।
ऐसा था माहौल
लखनऊ के चौक इलाके में स्थित केजीएमयू के प्रशासनिक भवन के सामने बने ग्राउंड पर सुबह 9 बजे से ही इंतजार किया जाने लगा था। यहां20 से 25 डॉक्टर वहां जुटे थे। वीसी डॉ. एमएल भट्ट हाथों में लाल रंग का केजीएमयू का झंडा लहरा रहे थे तो सफेद एप्रिन में जूनियर डॉक्टर्स भी उनका हौसला बढ़ा रहे थे।
लगभग 10.15 पर आसमान में एक हेलीकॉप्टर आया और ढेर सारी गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश से कर दी। जैसे ही गुलाब के पंखुड़ियां नीचे डॉक्टर्स तक पहुंची पूरा माहौल खुशनुमा और उत्साह से भर गया। लगातार तीन बार हेलीकॉप्टर ने डॉक्टर्स पर फूल बरसाए।
वीसी डॉ. एमएल भट्ट ने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है ऐसा पहली बार हुआ है कि हमें इतना सम्मान दिया गया है। इतना हर्षोउल्लास यहां हमने नहीं देखा है। चिकित्सक का पेशे से जो जनता का विश्वास उठ गया था वह फिर से स्थापित हुआ है। हमारे डॉक्टर्स के भी पूरे दम खम से कोरोना को हराने में लगे हुए हैं।
डॉ. विशेष और डॉ. पल्लवी बार बार हेलीकॉप्टर को जाते हुए और आते हुए अपने मोबाइल में कैप्चर करना चाह रही थी। डॉ. पल्लवी कहती हैं कि हम कल से इस पल का वेट कर रहे थे। हमारे ग्रुप में इस पल को लेकर बहुत उत्साह था। हम इस समय बहुत प्राउड फील कर रहे हैं। जिस तरह से सेना और पुलिस फोर्स को सम्मान मिलता था आज उसी तरह हमको भी सम्मान दिया जा रहा है। यह गर्व की बात है।
वाराणसी में 4 अस्पतालों के ऊपर हुई फूलों की बारिश
बनारस के 4 अस्पतालों के उपर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी मोबाइल से सेल्फी लेते और वीडियो बनाते नजर आए। एयर फोर्स के दो हेलीकॉप्टर द्वारा वाराणसी के चार हॉस्पिटल पर कोरोना वाॅरियर्स और कोरोना पेशेंट के हौसला अफजाई के लिए फूलों की पंखुड़ियां बरसा कर उनका अभिनंदन और स्वागत किया जा रहा है।
इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से 400 किलो फूलों की व्यवस्था की गई है। सेना का हेलीकॉप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट से उड़ान भर के ईएसआई शिवपुर हॉस्पिटल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, सर सुंदरलाल हॉस्पिटल, और बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेंटर पर सेना के जवानों द्वारा फूलों की वर्षा की जा रही है।
रविवार की सुबह करीब 10 बजे के बीच बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के ओपीडी, माइक्रोबायोलॉजी लैब व आइसोलेशन वार्ड, दीनदयाल अस्पताल और ईएसआई अस्पताल पर आसमान से चार कुंतल फूलों की बारिश वायुसेना के दो हेलीकाप्टर द्वारा की गई। एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दोनों हेलीकाप्टर ने बाबतपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी और तीनों अस्पताल पर पुष्पवर्षा की गई।
आगरा में सरोजिनी नायडू मेडकिल कॉलेज के उपर हुई फूलों की बारिश
ताजनगरी में रविवार की सुबह तकरीबन सवा 10 बजे सेना के हेलीकॉप्टरों से एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज के ऊपर पुष्पवर्षा की गई। सेना ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए और कोरोना को हराने में जी जान जुटे चिकित्साकर्मियों को सलाम किया।
इस दौरान चिकित्साकर्मियों ने भी ताली बजाकर सेना का अभिवादन स्वीकार किया। उत्तर प्रदेश में आगरा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक 543 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वायरस की चपेट में कई चिकित्साकर्मी भी आ चुके हैं। इसके बावजूद इनका हौसला कम नहीं हुआ है। पूरे जी-जान से यह चिकित्साकर्मी कोरोना को हराने में जुटे हैं।