रायबरेली: क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर आक्रोश

रायबरेली। सीएम योगी के सख्त रुख के बाद जिलों में बैठे अधिकारी ज्यादा से ज्यादा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं लेकिन इसी बीच रायबरेली से एक ऐसी खबर आ रही है जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की आहट पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मौजूद लेखपाल और अधिकारियों पर ईंट पत्थर चलाते हुए जमकर गाली-गलौज किया और क्वॉरेंटाइन सेंटर का जमकर विरोध किया वहीं सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद लेखपाल की मानें तो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए कर्मयोगी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान कुछ ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने विरोध जताया जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने वहां पर मौजूद लेखपाल और तहसील के कर्मचारियों पर ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और जमकर गाली-गलौज किया ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।