उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बररायबरेली
गरीब असहाय व्यक्तियों को वितरण किया गया खाद्य सामग्री
रायबरेली- सदर तहसील के अंतर्गत इंदिरानगर आवास विकास कॉलोनी के वार्ड नंबर 26 की सभासद पूनम तिवारी ने कोविड-19 महामारी के कारण 22 मार्च से लॉक डाउन लगने से लेकर आज तक में करीब 300 जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करा करके जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी लाने का एक प्रयास किया है।खंड विकास अधिकारी सरेनी द्वारा भेजी गई योगी राहत किट का क्वॉरेंटाइन सेंटर रौतापुर में किया गया वितरण
वही जरूरतमंदों की मानें तो हम लोगों को अभी तक किसी भी प्रकार की कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली थी लेकिन हमारी सभासद के द्वारा हम लोगों को जो राहत सामग्री दी गई है उससे उम्मीद की किरण नजर आने लगी है कि आगे भी हम लोगों को हमारी जरूरत के सामान मिलेंगी।