गोण्डा: दो और कोरोना पॉजिटिव मिले, नौ हुई कोरोना संक्रमित की संख्या

गोण्डा। बुधवार शाम शाम को आई 61 सैंपल की रिपोर्ट में दो नए कोरोना पॉजिटिव केसेज की पुष्टि हुईं है। इसके चलते गोंडा जनपद में अब कुल पॉजिटिव मरीजो की संख्या नौ हो गई है। जिला शिक्षा की ओर से देर शाम दी गई जानकारी के अनुसार सभी मरीजों को कोविड लेवल-1 अस्पताल मेँ शिफ्ट किया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक कोरोना पाजटिव पाए गए दोनों केस के व्यक्ति पहले से आइसोलेटेड थे।
सीएमओ डा मधु गैरोला ने बताया कि दोनों को पंडरी कृपाल सीएचसी में बनाए गए कोविड वन हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इनके सम्पर्क में आए लोगों के लिए सर्विलांस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों बाहर से आए थे जिन्हे आईसोलेशन में रखा गया था। जांच रिपोर्ट पाजटिव आने के बाद इन्हें कोविड वन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिले में कुल नौ कोरोना पाजटिव होने को लेकर प्रशासन में खलबली है।