अयोध्याउत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बर

“टीम नमस्ते” 33 वे दिन भी बांट रहे है भोजन और कच्चा राशन के पैकेट

अयोध्या। कोरोना वायरस 2019 (कोविड-19) के प्रसार और इसके आगे के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए लागू किए गए अनियोजित लॉकडाउन ने ऐसे लाखों लोगों के जीवन में एक आर्थिक तबाही मचा दी है जो अनौपचारिक क्षेत्र में काम करते हैं – यह लोग न केवल दैनिक मज़दूर हैं बल्कि अनियत अर्थव्‍यवस्‍था में कार्यरत मजदूर भी हैं। रोजगार-बेरोजगारी सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार, भारत के कुल कार्यबल का 80% से अधिक हिस्‍सा अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत हैं, इसमें से एक तिहाई आकस्मिक मजदूर हैं।
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक लॉकडाउन से उत्पन्न आर्थिक स्थिति उन लोगों को भी प्रभावित करेगी जो कोविड-19 से बच जाएंगे। इस स्थिति से निपटने के लिए तुरंत क्या किया जा सकता है, इस पर टीम नमस्ते के संस्थापक डॉ राहुल यादव ने किया कमजोर वर्ग की सहायता, टीम नमस्ते के तत्वाधान में आज लगातार 33 वे दिन भी अयोध्या जिले में 550 लोगो के लिए फ़ूड पैकेट तैयार किया गया और ग्राम सभा रायपुर के फतेहपुर में 25 पैकेट , सहादतगंज शिवनगर कॉलोनी में 25 पैकेट और घाटमपुर में 50 परिवार के लिए कच्चे राशन का बितरण लगातार किया जा रहा है।
टीम नमस्ते के संस्थापक डॉ राहुल यादव गुरु जी और अखिलेश सिंह ने बताया कि जब से लॉक डाउन है तब से हमारी टीम लगातार जरूरत मंद लोगो मे कच्चा राशन और 550 लोगो का रोज पका भोजन तैयार करवा के लोगो मे वितरित कर रही है और जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक ये प्रक्रिया जारी रहेगी। अभी तक हमारी टीम ने लगभग 1000 परिवार को कच्चा राशन और लगभग 20000 पके भोजन का बितरण कर चुकी है और लोगो को 10000 मास्क बांट कर लोगो को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है हमारी टीम के सदस्य लगातार सुबह से लेकर शाम तक लोगो की मदद में लगे हुए है।
जिसमे मुख्य रूप से अखिलेश सिंह, राहुल यादव, महेश यादव,मनोज मौर्य, चंद्र भास्कर यादव, नरेंद्र मौर्य , शुभम मौर्य, अखिलेश यादव , सुनील यादव बाला जी , अशोक शर्मा , संजय मौर्य ,सत्यम मौर्य,संकल्प शर्मा, प्रगति शर्मा, गंगाराम यादव, नीलेश कुमार,पवन अग्रवाल , वेद प्रकाश कनौजिया, राम जी पाल , दुर्गा वर्मा, अवनी सिंह ये सभी लोग दिन में लोगो के लिए पका भोजन और शाम को कच्चे राशन का पैकेट बनाने में दिन रात मेहनत कर रहे है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक सेवा पहुचाई जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button