डीएम-एसपी ने क्वॉरेंटाइन सेंट्रो का किया निरीक्षण कमियां मिलने पर लगाई फटकार

रायबरेली। लालगंज क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर खाना परोसे जाने को लेकर बंदरबांट चल रहा है क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मौजूद अन्य जिलों के लोगों को घटिया खाना परोसा जा रहा है जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना लालगंज पहुंची। जहां उन्होंने लालगंज क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया इसके बाद जहां पर जो खाना परोसा जा रहा था।
उसको देख कर जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने एसडीएम लालगंज जीत लाल सैनी और तहसीलदार रिचा सिंह को जमकर फटकार लगाई इसके साथ ही कहा कि ₹40 में यह खाना परोसा जा रहा है। सुधर जाओ वरना होगी सख्त कार्यवाही ईमानदार छवि की जिले की जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना की शक्ति के बाद खाने के बजट में बंदरबांट करने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं है यह बात सत्य है कि रायबरेली की जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना और जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई बेहद ईमानदार छवि और जिले को कोरोना महामारी से बचाने में रात दिन एक कर दिया है रायबरेली की जनता उनके कार्यों की सराहना कर रही है।
एक और कोरोना पॉजिटिव मरीजो मिला, संख्या 44 हुई
दरअसल रायबरेली मे बीते दिनों 21 अप्रैल व 22 अप्रैल को जिस प्रकार से रायबरेली में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या में वृद्धि हुई। जिसमें आंकड़ा दो से 43 पहुंच गया था। इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था।आनन-फानन में प्रशासनिक और स्वास्थ्य टीम ने सभी मरीजो को क्वारैनटाइन कराया था। अब जिले के अंदर कोरोना पाजिटिव मरीजो की कुल संख्या 43हो गई थी। बताया जा रहा है कि कुल 43 कोरोना मरीजो में 16 सहारनपुर जिले के थे।
जिन्हें कृपालु इंस्टिट्यूट में पूर्व में क्वारनटाइन किया गया था। इनका ब्लड सैंपल एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।बताया कि इसके अलावा रायबरेली निवासी 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मरीज आई थी। अब वह आंकड़ा आज बढ़कर 44 हो गया है। क्योंकि रायबरेली में एक और कोरोना पोजिटिव पाए गया है। जो रायबरेली के किला बाजार जो हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया वहीं का रहने वाला है। और इस समय रायबरेली के कोरेंटीन केंद्र रतापुर स्थित एक विद्यालय में है। इसकी पुष्टि लखनऊ केजीएमयू द्वारा रिपोर्ट अनुसार हुई है प्रशासन पूरी तरह सजग है और संख्याओं में ज्यादा इजाफा ना हो इसके लिए भी पूरा प्रयास कर रही है रही है।