पांच दिन पूर्व मुम्बई से आये युवकों की हुई जांच

हैदरगढ़ (बाराबंकी)। पाँच दिन पूर्व मुम्बई से आये दो युवकों को बिना किसी जाँच पड़ताल के परिजनों द्वारा घर में रख लिया गया। जब इस इसकी भनक गांव वालों को लगी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधान को दी। प्रधान ने फौरन इसकी जानकारी स्थानीय त्रिवेदीगंज सीएचसी अधीक्षक को देते हुए उक्त युवकों को घर में ही रहने की सलाह दी। बुधवार सुबह जब सीएचसी त्रिवेदीगंज की स्वास्थ्य टीम जाँच के लिए घर पहुंची तो घरवालों ने उन्हें कही छिपा दिया और बताया कि वो कही रिश्तेदारी में गये है।
इस घटनाक्रम से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से उक्त युवकों के बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी देने को कहा। फिर प्रधान ने परिवारीजनों को समझा बुझाकर दोनों युवकों को मेडिकल जाँच के लिए त्रिवेदीगंज अस्पताल भेजवाया। जानकारी के मुताबिक थाना लोनीकटरा क्षेत्र के पूरे गुलजार मजरे सराय पांडेय निवासी मुन्नन पुत्र अयूब के दो पुत्र अंसार 32 वर्ष व शदाब 28 वर्ष बीते पूर्व कई माह से महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में प्राइवेट नौकरी करते थे।
लॉक डाउन के बाद उक्त दोनों युवक वही फंस गये। किसी तरह बचते- बचाते बीते 17 अप्रैल को अपने घर पहुंचे थे। घरवालों ने इसकी जानकारी बिना किसी को दिये घर में रख लिया था। आज गुरूवार को जब इनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तो डाँक्टरों ने दोनों को क्वारंटाइन कराने के लिए प्रधान से कहा। प्रधान नरेंद्र देव ने बताया कि उक्त दो युवकों को प्राइमरी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है। वहीं गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं है।