पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से निकाला फ्लैग मार्च, थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने लोगों से घर पर रहने की अपील की

- रितिक द्विवेदी, ब्यूरो पीलीभीत
पीलीभीत/लॉकडाउन-3 को सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस ने कमर कसलिया है। पीलीभीत के थाना बीसलपुर के प्रभारी केशव कुमार तिवारी की अगुवाई में थाना कस्बा बीसलपुर क्षेत्र के सभी मोहल्लों से लेकर बरेली रोड पर स्थित मीरपुर वाहनपुर गांव तक आज भारी पुलिस फोर्स के साथ सरकारी तथा प्राइवेट मोटरसाइकिल सहित फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन-3 को पूरी तरह सफल करने की गरज से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च की अगुवाई थाना बीसलपुर के थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी कर रहे थे। फ्लैग मार्च में बीसलपुर कस्बाइंचार्ज अनुज शर्मा,खनंका चौकीइंचार्ज हरिशंकर यादव, चुररा चौकी इंचार्ज, चीनी मिल चौकी इंचार्ज ऋषि पाल सहित नीलेंद्र ,अनिल ,शिवम बालियान ,पुष्पेंद्र ,निशांत ,राजपाल सहित तमाम पुलिसकर्मी शामिल थे,

फ्लैग मार्च के बाबत बीसलपुर थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन-3 को सख्ती से अनुपालन करवाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए लोगों को संदेश देना फ्लैगमार्च का उद्देश्य है। कहा कि लोग घरों में रहें तभी कोरोना भागेगा और हमारा देश कोरोना से मुक्त हो यही उद्देश्य है।