प्रवासी मरीज को हुआ कोरोना पॉजिटिव

रायबरेली-शनिवार को रायबरेली जिला प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रक में भूसे की तरह भरकर आए लुधियाना के श्रमिक में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आई दरअसल श्रमिक लुधियाना से ट्रक में सवार होकर आया था जिस ट्रक में काफी संख्या में श्रमिक मौजूद थे वहां से आने के बाद रायबरेली के खीरों थाना क्षेत् स्थित भगवान बक्स खेड़ा अपने गांव 11 मई को रात में पहुंचा 2 दिन तक रहने के बाद अचानक उसके बुखार आया जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी प्रशासन ने उसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन किया साथ ही उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया इधर रायबरेली में लगातार पाजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही थी रायबरेली में कुल पॉजिटिव 50 मरीज मिले थे जिनमें से 44 मरीज रिकवर्ड हो गए और मात्र 6 एक्टिव केस बचे यही लग रहा था कि अब रायबरेली रेड जोन से ग्रीन जोन में होने वाला है लेकिन शनिवार को ऐसे शख्स में कोरोना पॉजिटिव मिल गया जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया क्योंकि करीब 50 वर्षीय श्रमिक संतोष कुमार जिसमें पॉजिटिव पाया गया है वह जिस ट्रक से अपने गांव आया था उस ट्रक में काफी संख्या में श्रमिक सवार थे प्रशासन ने उस समय क्वॉरेंटाइन नहीं किया और सीधे वह घर चला गया और घर मे रहा इसके साथ ही गांव के कई लोगो के संपर्क में आया बाद में उसके बुखार की शिकायत हुई तो उसे क्वॉरेंटाइन किया गया और अब पॉजिटिव रिपोर्ट जैसे ही सामने आई प्रशासन अब पूरे गांव को सील करने की कार्यवाही करने में जुट गया है ऐसे में समझा जा सकता है कि किस तरह से प्रशासन की लापरवाही रही क्वॉरेंटाइन करने के बजाए सीधे लोगों को घर भेज दिया गया और अब जब पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो गांव को सील किया जा रहा है ।वही जब मौके पर मौजूद अधिकारियों से बात की गई तो कैमरे से बचते नजर आए।