उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बरबहराइच
बहराइच: 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 31 हुई संक्रमितों की संख्या

बहराइच। बहराइच में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे जिलेवासी दहशत में हैं। शनिवार की देर रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बहराइच में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। अब तक मिलने वाले मरीज बाहर से आए हुए हैं।
कैसरगंज तहसील क्षेत्र के कैसरगंज में एक, जरवल में दो, हरदी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक, हुजूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक तथा हरदी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक मरीज सहित 5 लोगों की रिपोर्ट शनिवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव आई है। बहराइच में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। जिले में बढ़ रहे मरीजों की संख्या से जिलेवासी दहशत में हैं। अब तक जितने लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वह सभी देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए हैं।