बाराबंकी: महिला के करोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

- लखनऊ से आने के बाद मोहल्ले में कई लोगों के घर गया था महिला का परिवार
- क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागकर कई स्थानों पर गया था पॉजिटिव महिला का पति
सिद्धौर-बाराबंकी। नगर पंचायत के मोहल्ला उत्तरी अंसारी का एक व्यक्ति अपने परिवार सहित लखनऊ में निवास कर रहा था 28 अप्रैल को अचानक अपने परिवार के साथ अपने घर पर आ गया परंतु परिवार वालों ने उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया। परिवार वालों का कहना था कि पहले जांच कराओ तब घर के अंदर आना परंतु वह व्यक्ति परिवार वालों से झगड़ने लगा इसके पश्चात उसी मोहल्ले में कुछ लोगों के घरों पर बैठकर इस परिवार ने काफी समय बिताया तथा मोहल्ले के लोगों से घर में घुसने के लिए सिफारिश करवा रहा था।
प्रशासन को सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पॉजिटिव महिला उसके पति और बच्चों को ले जाकर नगर पंचायत सिद्धौर के क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए आदर्श इंटर कॉलेज में रखा गया परंतु रात्रि में इन लोगों की सुरक्षा के लिए विद्यालय के चैकीदारों के अलावा कोई भी सुरक्षाकर्मी नहीं होने के कारण पॉजिटिव महिला का पति रात में क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग गया। भागकर मोहल्ले में विचरण करने लगा जिसकी सूचना मोहल्ला वासियों ने प्रशासन को दी।
पुलिस कर्मियों द्वारा नागरिकों की सूचना पर नगर पंचायत सिद्धौर में मोहम्मदपुर जाने वाली सड़क पर नहर पुलिया के पास उसके पिताजी सोहेल अहमद के लकड़ी की ठेकी पर से उसे पकड़कर पुनः क्वॉरेंटाइन सेंटर में दाखिल किया गया। दो मई की रात्रि नौ बजे महिला के करोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर पूरा प्रशासनिक अमला सकते में आ गया। आनन-फानन में नगर पंचायत सिद्धौर को सील कर दिया गया है।
नगर के मुख्य मार्ग को बैरीकेटिंग लगाकर बंद कर दिया गया है तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा पीड़ित महिला की ट्रैवल हिस्ट्री पता कर के संपर्क में आने वाले संभावित लोगों को क्वॉरेंटाइन कराने के आदेश दिए गए हैं तथा पूरे नगर को सेनेट्राइज कराया जा रहा है और पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
करोना पॉजिटिव केस आ जाने से पूरे नगर के लोग दहशत में आ गए हैं जिसका असर आज दिन में दिखाई पड़ा नगर पंचायत के मुख्य मार्ग से लेकर गली कूचे तक एक भी नागरिक नहीं दिखाई पड़ा सब्जी विक्रेता से लेकर आवश्यक खाद्य सामग्री और मेडिकल स्टोर भी बंद रहे जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर पंचायत के बीएलबी पब्लिक हाई स्कूल में प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक करआवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।