उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बररायबरेली
बार्डर पर मजदूरों का हंगामा
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो घाट के पास उस समय हड़कंप मच गया जब सैकड़ो की संख्या में बाहर से आये मजदूरों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ उच्चाधिकारियों के पहुचने पर मामला शांत हो सका।
दरअसल सभी मजदूर मुम्बई व हरियाणा से आये मजदूरों को रायबरेली जनपद से होते हुए दूसरे जनपद जाना था । रेड जोन होने के चलते उनके वाहनों को बार्डर पर रोका गया और पूंछ तांछ शुरू की गई जिस पर मजदूर भड़क उठे और हंगामा करना शुरू कर दिया।वहीं उच्चाधिकारियों के आने के बाद उनके समझने बुझाने के बाद जब वाहनों का पास व अन्य जरूरी दस्तावेज चेक किये गए तो वे सब वैध पाए गए जिसके बाद सभी वाहनों को जनपद से निकलने दिया गया।