मुख्यमंत्री योगी ने दी रमजान की मुबारकबाद

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुस्लिम भाई घरों में रहकर ही धार्मिक कार्य करें। यह भी देखें कि कहीं पर भी भीड़ या अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित न हों।
उन्होंने कहा है कि उ.प्र. समरसता, भाई-चारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। इसी विरासत और परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुस्लिम भाई घरों में रहकर ही धार्मिक कार्य संपन्न करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी भीड़ या अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित न हों।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 24, 2020
सीएम ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। मुख्यमंत्री ने परशुराम जयंती की भी जनता को बधाई दी है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संदेश में कहा कि रमजान का माह हमें इबादत, संयम, आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ-साथ गरीब तथा जरूरतमंदों की सहायता का संदेश भी देता है। राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोगों से अपने घरों में रहकर ही इबादत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलें, वे चेहरे को मास्क अथवा कपड़े से ढककर रखें तथा शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखें।
रमजान का मकसद नेकियों पर चलना भी है : अखिलेश
Ramadan Mubarak to all who celebrate. May this holy month bring you and your family peace and good health.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 24, 2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुस्लिम भाईयों को रमजान पर्व की बधाई देते हुए कहा है कि रमजानुल मुबारक माह में दूसरे लोगों से हमदर्दी और सब्र की सीख मिलती है। इस माह में अल्लाह अपनी रहमतों और बरकतों की बारिश करता है। श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि रमजान का मकसद बुराईयों से बचना और नेकियों पर चलना भी है। इसलिए रमजान को नेकियों का मौसम-ए-बहार भी कहा जाता है।
शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड का निर्देश- सहरी व इफ्तार के समय न जमा हो भीड़
शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रमजान के मौके पर सहरी व इफ्तार के दौरान किसी भी स्थान पर भीड़ न जमा होने के निर्देश दिए हैं। सभी को घरों में ही नमाज पढ़ने के लिए कहा गया है। इससे पहले दिन में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देशभर के वक्फ बोर्ड अधिकारियों से बातकर लॉकडाउन का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिए हैं।
इसी के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएम शोएब ने शुक्रवार को सभी मुतवल्लियों व प्रबंध समितियों को किसी भी स्थान पर नमाज के दौरान भीड़ एकत्रित न होने के निर्देश दिए हैं। आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह का आदेश शिया वक्फ बोर्ड ने भी जारी किया है।