रंगोली से बनाया कोरोनासुर, स्काउट गाइड ने लोगों से घर पर रहने की की अपील

- रितिक द्विवेदी ,ब्यूरो पीलीभीत
पीलीभीत/ लॉकडाउन के चलते लगातार सरकार, पुलिस व सामाजिक संगठन कोरोना के संक्रमण की चैन तोड़ने को लेकर लोगो को जागरूक कर रहे है। उसी क्रम में अब यूपी के पीलीभीत मे स्काउट गाइड ने रंगोली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने की पहल की शुरुआत की है ।कोरोना काल के संकट के समय मे लोगो को कोरोना संदेश देते हुए स्कॉउट गाइड ने पीलीभीत स्ट्रेशन से लेकर शहर के मुख्य स्थानों व चौराहों पर रंगोली बनाकर लोगो को घर से न निकलने का संदेश देते हुए जागरूक किया है । स्काउट गाइड ने रंगोली के माध्यम से कोरोना बनाया जिस पर लिखा है(कोरोनासुर, कृपया मुझसे दूर रहें) इस रंगोली से दिए गए संदेश को लोग अब खूब सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं और स्काउट गाइड की इस पहल को लोग खूब सराहा रहे हैं साथ ही शहर की जनता अब लॉकडाउन का पालन कर घरो में रह रही हैं ।

लांकि की कोरोनावायरस से जंग में पीलीभीत फतेह हासिल कर चुका है। यहां अब कोई भी एक्टिव केस नहीं है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत को प्रदेश का मॉडल जिला भी घोषित किया है लेकिन एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन लगातार लॉकडाउन का पालन कराने में लगा हुआ है ऐसे में स्काउट गाइड भी प्रशासन के साथ अब लोगों को जागरूक करने के लिए मैदान में उतर गया है ।
सुधीर कुमार शर्मा जिला सचिव, स्काउट गाइड,, ने बताया कि ये कोरोना वायरस की जागरूकता के लिए स्काउट की एक पहल है ।जिससे सड़को पर आने जाने वालों को समझाया जा रहा है कि लॉकडाउन को गंभीरता से ले आैर घर मे ही रहे ।