उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बरलखनऊ

राजधानी में कोरोना के 17 नए केस मिले, कुल मरीज हुए 202

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के की राजधानी लखनऊ में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 पार चली गई है। नए कोरोना पॉजिटिव केसों में 7 मरीज पाण्डेयगंज, 1 सदर और 9 लोग अरबी फारसी यूनिवर्सिटी में क्वॉरेंटाइन हैं। जानकारी के अनुसार अरबी फारसी यूनिवर्सिटी में क्वॉरेंटाइन पॉजिटिव लोगों में ज्यादातर लोग दिल्ली के हैं। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या 185 से बढ़कर 202 हो गई है।

लखनऊ सहित ये 7 जिले यूपी में सबसे ज्यादा प्रभावित

बता दें यूपी में में 7 जिले कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। इन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, प्रशासन ने वायरस को रोकने के लिए पूरी शक्ति लगा दी है। इसके बावजूद भी इन जिलों में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

यूपी के जो सात जिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं, उनके नाम क्रमश: आगरा, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद और सहारनपुर है। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 135 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1621 हो गई है। इनमें से 1370 से ज्यादा केस एक्टिव हैं।

आगरा, नोएडा से हुई थी संक्रमण की शुरुआत

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की शुरुआत फरवरी महीने में आगरा और नोएडा से हुई थी। अब वायरस ने प्रदेश के 57 जिलों को अपने चपेट में ले लिया है। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस का प्रकोप मात्र 16 जिलों तक ही सीमित था. तब मरीजों की संख्या 113 थी। लेकिन इस समय मरीजों की संख्या 14 गुना अधिक हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button