लखनऊ: दरोगा ने नाले में उतर कर निकाला शव, कमिश्नर ने इनाम देने का किया ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दरोगा अमरनाथ यादव नाले में उतारकर एक शव की निकाल रहे हैं।दरअसल, लॉकडाउन की वजह से नगर निगम के सफाई कर्मी व्यवस्त हैं।
इस वजह से मौके पर वे नहीं पहुंच पा रहे थे। इसके बाद दरोगा अमरनाथ यादव खुद नाले में उतरे और शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला। बता दें कि गुरुवार को ही गोमती नगर इलाके के विरामखंड के नाले में एक शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मौके पर गोमतीनगर थाने के सीनियर सबइंस्पेक्टर अमरनाथ यादव तुरंत पहुंचे। लॉकडाउन के कारण सफाई में व्यस्त होने के चलते नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर पहुंचने में समय लग रहा था।
लिहाजा, अमरनाथ यादव खुद नाले में उतर गए और रस्सी से बांधकर शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। अमरनाथ यादव का नाले में उतर कर शव निकालने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान खुद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने लिया. उन्होंने सब इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए का इनाम भी देने की घोषणा की।
पुलिस ने बुजुर्ग दम्पत्ति की सालगिरह पर पहुंचाया केक
उधर, लॉकडाउन के दौरान जहां सभी लोग अपने घरों में कैद हैं और सभी तरह के आयोजन बंद हैं। ऐसे में राजधानी लखनऊ में पुलिस की एक सराहनीय पहल देखने को मिली है। गोमतीनगर इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की 50वीं शादी की सालगिरह पर पुलिस ने उनके घर केक पहुंचाया और सायरन बजाकर उन्हें बधाई भी दी। अब पुलिस की इस पहल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।