उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसदेशरायबरेली
लॉकडाउन के दौरान रायबरेली के लोग फंसे हैं सूरत शहर में सरकार से लगाई मदद की गुहार

रायबरेली। जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के डिघियापुर ,जेरी सरेनी गांव के रहने वाले यह प्रवासी मजदूर गुजरात के सूरत में नौकरी करने के लिए गए हुए थे और उसके बाद कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन हो गया जिसमें यह 20 लोग वहां फंसे पड़े हुए हैं। और रायबरेली आना चाहते हैं। लेकिन कोई साधन मुहैया नहीं हो पा रहा जिसको चलते यह लोग काफी परेशान हैं। और खबरों के माध्यम से यह लोगों ने गुहार लगाई है कि सरकार से हम लोगों के लिए कोई साधन मुहैया हो सके। सरकार से लगाई गुहार, गुजरात सूरत अंजनी स्टेट गोठान समरजीत कुमार प्रवासी सूरत में फंसे हुए लोग।