सपना चौधरी के गाने पर थाने में मंदबुद्धि युवक से कराया डांस, हुई कार्रवाई

इटावा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इसी कड़ी रविवार को इटावा में एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक सपना चौधरी के गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज पर गाज गिरी और उसे सस्पेंड कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन तोड़ने पर बतौर सजा उसे ऐसा करने का आदेश दिया था।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें थाने के अंदर कुछ पुलिसकर्मी एक मंदबुद्धि युवक से सपना चौधरी के पॉपुलर गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस करवा रहे थे। युवक से जब थाने में डांस करवाया जा रहा था तो उस वक्त वहां चौकी प्रभारी विश्वनाथ मिश्रा, महिला आरक्षी संजना सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। ये सभी सपना चौधरी के गाने पर उस युवक के डांस का आनंद ले रहे थे लेकिन किसी ने युवक को रोका नहीं और न ही इसका विरोध किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी रामयश सिंह ने सीओ सदर को जांच करने का आदेश दिया। एसपी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाद में जिले के एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी दी कि अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।