उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसदेशरायबरेली
लॉकडाउन पार्ट -थ्री

एक तरफ जहां लोगों के अंदर सवाल उठा रहा था कि दूसरे चरण डाउन के खत्म होने से कितना पहले केंद्र सरकार इस बात की घोषणा करेगा के तीसरे चरण का लॉक डाउन किस प्रकार से और कहा कहा लगाया जाएगा। वहीं गृह मंत्रालय ने सभी अटकलों को साफ करते हुए 2 हफ्ते का लॉक डॉन और बढ़ाया है जो पूरे देश मे लागू रहेगा लॉक डाउन 17 मई तक रहेगा इसकी सूचना गृह मंत्रालय ने प्रसारित की है यह लॉक डाउन कोरोनावायरस की लड़ाई में सबसे अहम भूमिका निभा रहा है।
वहीं यह भी कहा गया है।जो-जो जिला रेड जोन में है वहां पर कोई सहूलियत नहीं मिलेगी और कड़ाई से पालन कराया जाएगा। रायबरेली जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना के आदेश के बाद रायबरेली पुलिस सख्त दिखने लगी सड़कों पर। और जो सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर घर भिजवाया और कहा कि 17 मई तक लॉक डाउन है।