उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बरलखनऊ

लॉकडाउन में शराब बिक्री का फैसला है घातक, शराब बिक्री पर प्रतिबंध करे सरकार: अजय कुमार लल्लू

  • कोरोना महामारी में राजस्व से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य है महत्वपूर्ण: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री का आदेश दिये जाने पर कड़ा एतराज जताया है। कोरोना महामारी का प्रकोप प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर संक्रमण का खतरा और बढ़ जायेगा।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में प्रदेश के किसान, सब्जी उत्पादक, दुग्ध उत्पादको पर बुरा असर पड़ा है। सरकार को इन वर्गों की सहायता के लिये विशेष पैकेज का प्रावधान करना चाहिये। लेकिन योगी सरकार में जगह जगह से यह खबर आ रही है कि सब्ज़ी दुकानों को तीतर बितर किया जा रहा है। दूध उत्पादकों और वितरकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा इस समय प्रदेश सरकार का मुख्य काम कोरोना महामारी की रोकथाम, डॉक्टरों, नर्सो, टेक्नीशियनों तथा सफाईकर्मियों को पीपीई किट्स और मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को सुचारू रूप से घर पहुंचाने का है। सरकार को शराब बिक्री से ज्यादा इन मुद्दों पर काम करना चाहिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button