लॉक डाउन के दौरान शादी संपन्न

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सरेनी थाना क्षेत्र के डिघिया मीठापुर गाँव में राम नरेश यादव की पुत्री अनुपम की शादी उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र नया खेड़ा मजरा गौरा निवासी अनुज पुत्र स्वर्गीय जंग बहादुर के साथ तय हुई थी। लेकिन कोविड-19 लॉक डाउन के कारण शादी होने में संशय बरकरार था। दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत की और अनुज कुमार ने बिहार थाना क्षेत्र में एप्लीकेशन देखकर अपनी समस्या रखी और शादी की अनुमति मांगी थी। जिसके बाद बिहार थाना प्रभारी ने शादी की सशर्त के आधार पर अनुमति दी गई है। जहां दोनों परिवारों में शादी के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई थी।जहाँ आज बारात रायबरेली जिले के डिघिया मीठापुर गांव पहुंची हैं। दूल्हा अनुज कुमार अपने 5 परिवारों के साथ दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा है ।जहां विधि विधान से दोनों की शादी संपन्न कराई गई है ।दरअसल अनुज कुमार उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के नया खेड़ा मजरा गौरा निवासी अनुज कुमार पुत्र स्वर्गीय जंग बहादुर की आज 26 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन बारात होना निश्चित हुई थी। दोनों घरों में हर्षोल्लास का माहौल था। लेकिन इसी बीच कोविड-19 कोरोना वायरस का कहर कुछ इस प्रकार टूटा की मांगलिक कार्यक्रम भी करना मुश्किल हो गया। लेकिन अनुज कुमार ने बीच का रास्ता निकाला और बिना किसी आडंबर दिखावे शोर-शराबा के मांगलिक कार्यक्रम का निश्चय किया। बिहार थाना क्षेत्र में आवेदन देकर उसने परमिशन मांगी तो थाना प्रभारी ने भी उसे निराश नहीं किया। थाना प्रभारी ने दो गाड़ियों के साथ 5 लोगों को बरात में सशर्त शामिल होने का अनुमति दिया। अनुमति पत्र में यह भी लिखा है।कि लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। अनुमति पत्र में 2 गाड़ियों दोनों गाड़ियों के नंबर भी लिखे हैं। जिनसे अनुज कुमार अपनी दुल्हनिया को लेने आये है।