उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसरायबरेली

श्रमिकों की पहुंची ट्रेन रायबरेली, वसूला गया किराया

रायबरेली। देश में जारी लॉकडाउन के दौरान फंसे श्रमिकों और छात्रों को वापस ले जाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के अपील पर ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी।जिसके बाद मजदूरों और अन्य प्रवासियों को दूर-दराज के क्षेत्रों से ट्रेन द्वारा वापस लाया जाने लगा। हालांकि इस दौरान ऐसी कई तरह की भी खबरें आईं कि श्रमिकों से किराया वसूला जा रहा है। ताजा मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में शुक्रवार को में देर शाम श्रमिकों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची जहां जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए यूपी रोडवेज की बसों का इंतजाम किया था।

देर शाम ट्रेन जैसे ही रायबरेली रेलवे स्टेशन पहुंची उसके बाद ट्रेन में सवार करीब 1200 मजदूरों को स्कैनिंग के बाद उनके गृह जनपद भेजने के लिए बसों में बैठाया गया जिला प्रशासन ने श्रमिकों के खाने पीने की व्यवस्था भी कर रखी थी। जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2 ट्रेनें पहुंच चुकी है 2 दिन पहले भी अहमदाबाद से एक ट्रेन पहुंची थी। जिसके बाद सभी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा दिया गया और आज फिर देर शाम एक ट्रेन श्रमिकों को लेकर पहुंची जिसमें करीब 1200मजदूर थे सभी की स्कैनिंग के बाद रोडवेज बसों से उनके गृह जनपद भेज दिया गया है।रायबरेली पहुंची, जिसमें विभिन्न जनपदों के 1200 से अधिक मजदूर थे।

उनके चेहरे पर आने की खुशी तो साफ देखने को मिल रही थी। लेकिन ट्रेन में जो उनसे रेल किराये लिये गये उनसे वो दुखी थे। उनका कहना था कि कोरोना को लेकर सरकार ने लॉकडाउन किया, जिससे उनके सारे काम-काज ठप हो गये। किसी तरह गुजर-बसर कर रहे थे। किंतु हमें पहले से ये अंदेशा था कि कांग्रेस और अन्य सरकार गरीबों पर थोड़ा भी रहम नहीं करेंगी। इसलिए हमने यहां आने से पहले घर पर फोन कर पैसों का जुगाड़ करने को कहा, और जुगाड़ हुआ।

एक मजदूर ने कहा कि सरकार किसी का भी हो हमेशा गरीब और मध्यमवर्गीय ही पिसते है। वही श्रमिको कहना हैं कि ट्रेन में वसूला गया किराया। अहमदाबाद से रायबरेली का टिकट 580 पर लिये गए श्रमिको से 620 रुपये का टिकट वसूला गया है। वही श्रमिको में काफी नाराजगी भी देखने को मिली है।बता दें कि इन सभी मजदूरों को रायबरेली स्टेशन आने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग कर परिवहन निगम के 44 बसों से उन्हें 65 जिलों के श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जायेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, एसपी स्वप्निल ममगई भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button