रायबरेली: सफाई कर्मियों का बढ़ाया गया हौसला

रायबरेली। एक तरफ जहां कोरोना वैरियर्स शहर और कस्बों में तैनात सफाई कर्मी कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉक डाउन के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में लगे हुए वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए लोग तरह तरह से इनको सम्मानित कर रहे हैं।साथ ही खाद्य सामग्री भी मुहैया करा रहे हैं।
मामला रायबरेली जिले के लालगंज कस्बे का है जहां लंबे अंतराल से चले आ रहे लॉक डाउन के बीच सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया इसके साथ ही सैनिटाइजर और खाद्य सामग्री भी सभी सफाई कर्मियों को दी गई जिससे सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ा रहे। लालगंज नगर पंचायत और सुंदर फाउंडेशन के सदस्यों ने सफाई कर्मियों को पहले गले में फूल माला और गमछा भेंट कर सम्मानित किया हैं। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को सैनिटाइजर वितरित किया गया।
इसके साथ ही खाद्य सामग्री के पैकेट भी सैकड़ों सफाई कर्मियों को दिए गए।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी काफी ख्याल रखा गया एक मीटर की दूरी पर सभी सफाई कर्मियों को खड़ा किया गया था। इसके साथ ही सफाई कर्मियों और नगर पंचायत कर्मचारियों ने भारत माता की जयकारे भी लगाएं जिससे वैरियर्स का हौसला बढे। लॉक डाउन के समय में सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए अपना हाथ बढ़ाने वाली संस्था सुंदर फाउंडेशन की नगर पंचायत पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने व इओ नगर पंचायत ने सराहना की।